मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में विधानसभा क्षेत्र करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी Kapil Mishra के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जनता-जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए कपिल जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनसभा के दौरान सीएम ने जनता द्वारा मिले अभूतपूर्व स्नेह एवं समर्थन से यह स्पष्ट हो रहा है कि दिल्ली का जन-जन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं को नकारते हुए दिल्ली के समग्र विकास को साकार करने के लिए तैयार है।
सीएम ने कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्लीवासी “डबल इंजन सरकार” के संकल्प को सिद्ध करने के लिए कमल का बटन अवश्य दबाएंगे।