हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोडशो कर देवतुल्य जनता से पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी नीरू देवी एवं अन्य सभासदों के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति, बुजुर्गों और युवाओं ने रोडशो में पहुंच अपार स्नेह और अशीर्वाद दिया। इस हेतु आप सभी का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।
सीएम ने कहा प्रदेश में जनता-जनार्दन की ओर से मिल रहा अपार जनसमर्थन और स्नेह इस बात का प्रतीक है कि इस बार निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है। यह अपार समर्थन प्रदेश के विकास, समृद्धि और जनहित के प्रति जनता के विश्वास का परिचायक है।