हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी अपना पूरा दम-खम दिखा रही है। बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा में धुंआधार चुनावी रण में उतरे हुए है और एक के बाद एक कई जनसभाएं कर रहे है। तीन दिनों से हरियाणा में डेरा डाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तीन बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित किया। सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा साथ ही सीएम धामी ने प्रत्याशी के लिए जनता से वोट की अपील भी की और जनता को सरकार की उपलब्धियों से भी रूबरू करवाया.