Cm Dhami Health Meeting:सीएम धामी ने की स्वास्थ्य विभाग की बैठक, सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष ध्यान दिया जाए।अस्पतालों में आवश्यक संसाधनों के सुदृढ़ीकरण की दिशा में कार्य किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल रेफरल सेंटर न बनें। जन स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओनरशिप लेकर कार्य किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और अस्पतालों में जन स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की अलग से बैठक करें। स्वास्थ्य विभाग के तहत मुख्यमंत्री घोषणाओं की अद्यतन स्थिति से भी अवगत कराया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए टेलीमेडिसिन के माध्यम से सुपर स्पेशलिस्ट को मेडिकल कॉलेज से जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है।

आयुष विभाग की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि उत्तराखण्ड में दो स्पिरिचुअल जोन बनाए जाने की घोषणा के क्रियान्वयन की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि योग, वेलनेस और आयुष हमारी विरासत है, राज्य में हेल्थ और वेलनेस के अच्छे सेंटर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किए जाएं। राज्य में वेलनेस सेंटर और वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक साल का लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए। पुराने हेल्थ और वेलनेस सेंटरों के उन्नयन की दिशा में भी कार्य किये जाएं। जीएमवीएन, केएमवीएन और वाइब्रेंट विलेज में भी हेल्थ और वेलनेस सेंटरों की संभावनाओं पर कार्य किया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य की योग नीति के तहत योग निदेशालय की स्थापना की जायेगी, योग केन्द्रों का पंजीकरण किया जायेगा। नए योग केन्द्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा। राज्य में निवेशक सम्मेलन के बाद आयुष के क्षेत्र में ₹1,100 करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश में 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एन.ए.बी.एच के मानकों के अनुरूप उच्चीकृत कराया जा रहा है। 149 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एन.ए.बी.एच प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Kanwaria Welcome:हरिद्वार में सीएम धामी ने पैर धोकर किया कांवड़ियों का स्वागत, शिवभक्तों पर हुई हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

Thu Jul 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के ओम पुल पहुंचे.जहां उन्होंने शिवभक्त कांवड़ियों का सम्मान किया सीएम ने श्रद्धा के साथ कांवड़ियों के चरण धोकर फूल-माला पहनाई भेंट स्वरूप फलों की टोकरी दी हरिद्वार में कांवड़ […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में