CM Dhami High Level Meeting : नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अवैध मस्जिद और मदरसा गिराए जाने के बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया. गुस्साएं लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग भी लगा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है. देहरादून में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है.बैठक में शासन और पुलिस के आलाधिकारियों को बुलाया गया है. डीजीपी अभिनव कुमार भी बैठक में शामिल हुए। वहीं, कुमाऊं मंडल के तमाम अधिकारियों को वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। सीएम की तरफ से बैठक में पुलिस अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए है.
बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ हल्द्वानी के इंदिरा नगर क्षेत्र के अवैध मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से किया गया ध्वस्त। इस दौरान वहां मौजूद मुस्लिम महिलाओं और युवकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने छतों के ऊपर से पुलिस के ऊपर पथराव किया। गुस्साए उपद्रवियों ने पुलिस के कई वाहन भी फूंक दिए हैं।कार्रवाई से उग्र हुई भीड़ ने पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम पर पथराव किया। इस पथराव में एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी और निगम कर्मचारी घायल हुए हैं और जेसीबी का शीशा भी टूट गया है। इस भारी विरोध के बावजूद नगर निगम में नजूल की भूमि पर बने अवैध अतिक्रमण के रूप पर मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से तोड़ने का काम सुचारु रखा है। शहर में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। हल्द्वानी मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग की जिसमें मुख्य सचिव और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे बैठक के बाद सीएम ने हल्द्वानी मामले में शक्ति से निपटने के आदेश दिए हैं सीएम ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखना पहली प्राथमिकता है