CM Dhami In Champawat : चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे देने के बाद सीएम धामी सबसे पहले चंपावत में स्थित पौराणिक गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन कर मिशन उपचुनाव का बिगुल फूंका।
सीएम धामी की कसरत हुई शुरू
उत्तराखंड में उपचुनाव का बिगुल बज चुका हैं। काफी सस्पेंस के बाद सबसे पहले सीट का ऑफर मिलने वाली जगह से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। दअरसल लंबे कयास के बाद चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम उपचुनाव में लिए अपना इस्तीफा आज विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है। जिसके बाद आज सबसे पहले सीएम ने विधायक का स्वागत किया और उसके बाद चंपावत में गुरु गोरखनाथ धाम में दर्शन-पूजन की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी जिलों को विकास के पथ पर चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चंपावत की अलग ही पहचान बनेगी।