Cm Dhami In Haridwar Diwali:लाखों दीयों से जगमगाई धर्मनगरी, सीएम धामी ने की गंगा आरती

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हर की पैड़ी, हरिद्वार में आयोजित गंगा दीप महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मां गंगा की पूजा अर्चना एंव गंगा आरती में सम्मलित होकर प्रदेश की सुख समृद्धि एवं तरक्की की कामना की। इस दौरान हर की पैड़ी स्थित पुलिस चौकी का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

 

मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी में राज्य की परंपरा आध्यात्मिकता और नैसर्गिकता, सनातन संस्कृति, बदरीनाथ धाम, केदारनाथ धाम , कुंभ कलश, भगवान शिव, मां गंगा पर आयोजित हुए ड्रोन शो का भी अवलोकन किया।

 

मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा बस हादसे में हताहत हुए लोगों की याद एवं राज्य स्थापना दिवस की वर्षगांठ में दीप प्रज्वलित किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हरिद्वार के 50 घाटों में लाखों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए गए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिवस मां गंगा को प्रणाम कर संकल्प लेने का दिवस है। राज्य रजत जयंती वर्ष मना रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक बताया था। इस दशक को बनाने के लिए हर उत्तराखण्डी आगे बढ़कर अपना योगदान देगा। राज्य सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने लिए हर पल राज्य के विकास को समर्पित कर रही है।

 

भजन संध्या में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में यह नई शुरुआत हो रही है। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के अवसर पर मां गंगा के घाटों में 3 लाख 51 हजार दीप प्रज्वलित किए गए। उन्होंने कहा हर दीप अंधकार को दूर कर तरक्की का उजाला जगाएगा। बीते 24 सालों में जनता के अटूट प्रेम और आशीर्वाद से राज्य आगे बढ़ा है। उत्तराखण्ड राज्य स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा एवं हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज उत्तराखण्ड ने कई क्षेत्रों में देश के सर्वोच्च राज्यों में स्थान बनाया है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Cricket Stadium Inauguration:हरिद्वार में सीएम धामी ने खेला क्रिकेट, खिलाड़ियों को दी स्टेडियम की सौगात

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ₹1378 लाख की 3 योजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण की गई योजनाओं में ₹905 लाख की लागत से पन्ना […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में