मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के पालम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Kuldeep Solanki के पक्ष में आयोजित रोड शो में शामिल होकर देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। सीएम ने कहा रोड शो के दौरान जनता से मिले असीम प्रेम, स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूँ।
सीएम दिल्ली की जनता अब भ्रष्टाचार में लिप्त आम आदमी पार्टी के असली चेहरे को पहचान चुकी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार विधानसभा चुनाव में यहाँ की जनता खोखले वादे करने वाली पार्टियों पर वोट की चोट करेगी एवं दिल्ली के समग्र विकास के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाएगी।