मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोडशो कर देवतुल्य जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। रोडशो के दौरान किए आत्मीय स्वागत एवं समर्थन के लिए देवतुल्य जनता और समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं का सहृदय आभार!
सीएम धामी ने कहा रुद्रपुर की जनता का असीम उत्साह और ऊर्जा इस बात का द्योतक है कि नगर निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ विकास रूपी कमल खिलने वाला है। आगामी 23 जनवरी को जनता द्वारा मिलने वाला मत रूपी आशीर्वाद, रुद्रपुर के समग्र विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।