टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा मिलने के ऐतिहासिक अवसर पर हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के नियमित संचालन से आर्थिक विकास को गति मिलने के साथ-साथ व्यापार और स्थानीय उत्पादों को नया बाज़ार उपलब्ध होगा। साथ ही, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होने से पर्यटन बढ़ेगा जिससे रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होगी।
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में राज्य के रेल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है और स्थानीय लोगों समेत श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी दी जा रही है।