
*ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कॉवड़ यात्रियों से भरा ट्रक खाड़ी-जाजल के समीप तीव्र मोड़ पर ताछला के पास सड़क पर ही पलट गया, ट्रक में चालक व क्लीनर सहित कुल 21 यात्री सवार बताए जा रहे थे, इस हादसे में तीन कावड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैसेस 16 यात्रियों का इलाज नरेंद्र नगर स्थित जिला सुमन चिकित्सालय में चल रहा है*
सूचना पाते ही जिलाधिकारी टिहरी निकिता खंडेलवाल व एसएसपी आयुष अग्रवाल यात्रियों का हाल-चाल जानने के लिए सुमन अस्पताल में नरेंद्रनगर पहुंचे चिकित्सकों को की टीम को उचित इलाज के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए, बताया जा रहा है कि बुलंदशहर सिकंदराबाद की कावड़ यात्रियों कि यह टीम गौमुख में भंडारा आयोजित के मकसद से गंगोत्री धाम को जा रहे थे रेस्क्यू के लिए एसडीआर एफ, पुलिस, स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा, और रेस्क्यू कर घायलों को 108 के जरिए सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है

