मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वाराणसी दौरे पर है जहां सीएम ने 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।
सीएम ने कहा मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में सहभागिता के लिए काशी की पुण्यधरा पर आना अत्यंत गौरवपूर्ण एवं सुखद अनुभव है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन प्राप्त होगा और साथ ही राज्य एवं क्षेत्रीय हितों से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी