मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बदरीनाथ धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की । इस दौरान मुख्यमंत्री ने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की और हक-हकूक धारियों के साथ भी संवाद किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने यात्रा के अंतिम चरण में भी श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य तेज गति से जारी हैं जिससे श्रद्धालु सभी सहूलियतों के साथ भगवान के दर्शन कर सकें और हर साल यात्रा और बेहतर हो। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में केदारनाथ धाम के साथ ही बदरीनाथ धाम का स्वरूप भी और निखरकर सामने आएगा।