Cm Dhami Virtual Sanwad:सीएम धामी ने यमकेश्वर के स्थानीय निवासियों के साथ किया वर्चुअल संवाद, समस्याओं का समाधान करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक संवाद में विकास खंड यमकेश्वर के स्थानीय निवासियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सजग नागरिक सुशासन की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, इसके लिए सरकारी कार्मिकों को सरकार की मंशा के अनुरूप सेवा व सुशासन को प्राथमिकता देनी होगी।

 

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से बताया कि सीएम डैशबोर्ड और सीएम हेल्पलाइन की व्यवस्था जनसमस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए की गई है। साथ ही, समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए त्वरित समाधान दल (रैपिड सॉल्यूशन टीम) को पहले चरण में पौड़ी जनपद में लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल का लाभ यमकेश्वर के नागरिकों को भी मिलेगा और इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी एवं उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उचित तैयारी की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि “रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म” के मंत्र के साथ यह कार्यक्रम सुचारू रूप से आगे बढ़ेगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उत्तराखण्ड इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार ने कई नई जनोपयोगी योजनाएं बनाई हैं तथा कई नीतियों में आवश्यक संशोधन भी किए हैं।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनहित के कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सदैव तत्पर है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Fit Uttarakhand Meeting:फिट उत्तराखण्ड को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के दिए निर्देश

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में फिट उत्तराखण्ड अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन को निर्देशित […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में