Cmie Report In Uttarakhand : पिछले लंबे समय से जहां उत्तराखंड के बेरोजगार युवा सड़कों पर आकर रोजगार की बात करे है तो कुछ लोग नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों पर निर्भर हो रहे है। इस बीच CMIE रिपोर्ट के आंकड़े तस्दीक दे रहे है की प्रदेश में रोजगार को लेकर हालात बाकी कई राज्यों से बेहतर है।
Cmie Report In Uttarakhand : रोजगार में बेहतर हालात
पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड सबसे बेहतर प्रदेशों में शुमार है। लेकिन प्रदेश के लिए चिंता का सबब बेरोजगारी है। लंबे समय से प्रदेश की राजनीति में भी युवाओं को रोजगार देने का मुद्दा छाया हुआ है। Uksssc पेपर लीक और विधानसभा में भाई भतीजावाद के तहत हुई बैकडोर भर्ती के बाद बेरोजगारी का मुद्दा आग की तरह पूरे प्रदेश में फैल गया। लेकिन इन सबके बाद भी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी प्राइवेट लिमिटेड ने जो बेरोजगारी दर को लेकर आंकड़े सामने रखें है वह वाकई में हैरान कर देने वाले है।
Cmie Report In Uttarakhand : CMIE रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर में बेरोजगारी दर बड़ी हुई दिखी। प्रदेश में सितंबर में 0.5 फीसदी बेरोजगारी दर थी जो अक्टूबर में बड़कर 3.4 फीसदी पहुंच गई है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर औसतन आंकलन की बात करें तो उत्तराखंड सबसे बेहतर हालात वाले राज्य में शुमार है।