Congress And BJP Alegation : उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को एक साल बीत गया है। वहीं अभी तक इस मामले में अंकिता के परिजनों को इंसाफ नहीं मिल पाया है। जिसको लेकर हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपने बाल मुंडवा लिए थे। फिलहाल अब इस पर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को अपने निशाने पर लिया है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए महिला कांग्रेस की ओर से किए गए प्रदर्शन पर पीठ थपथपाई।
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं उन्होंने बीजेपी से कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए अभी तो कांग्रेस की दो बहनों ने ही केश दान किए हैं, लेकिन अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर केश दान करेगी। अगर अंकिता को न्याय नहीं मिला तो बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता महिलाएं अपना सर मुंडवा कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने इसे कांग्रेस का राजनैतिक मुंडन बताया उन्होंने कहा की कांग्रेस हताश और निराश नजर आ रही है।कांग्रेस राज्य का माहौल खराब करने में लगी है।
ये भी पढ़ें : जनता दरबार में डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश