Congress Audio Viral : मिशन 2022 को लेकर अपने बिखरे हुए कुनबे को समेटने में लगी कांग्रेस जहां जोड तोड कर सत्ता में वापसी की उम्मीद देख रही है वहीं अंदरुनी भीतरघात करने वाले पार्टी को किस तरह से चोट पहुंचा रहे हैं इसका उदाहरण देखने को मिल रहा है काशीपुर में, जहां कांग्रेस के एक नेता का ऐसा ओडियो वायरल हो रहा है, जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, क्योंकि जिस जिम्मेदार पद पर बैठे नेता का ये ओडियो वायरल हुआ है उसके कंधों पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जिम्मा है, साथ ही जीत के लिए जिसको प्रयास करने चाहिए वो ही जब सीट हराने की बात कहे तो इससे ज्यादा चौंकाने वाली बात और क्या होगी, जी हां कौन है ये नेता और कैसे बना रहे पार्टी में रहकर चुनाव हराने की रणनीति आप भी सुनिये वायरल वीडियों को।
Congress Audio Viral : ये क्या बोल पढ़े ये नेता
2017 के चुनावों में उत्तराखण्ड में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पडा था, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे, दिग्गजों की कमी और पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी ने कांग्रेस को पिछले चुनाव में हार का मुंह दिखाया था, वहीं इस गलती को दोबारा ना दोहराया जाए इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने पहले ही अपनी चुनावी बिषाद बिछाना शुरु कर दिया, और घर वापसी के नाम पर पार्टी छोड कर गये दिग्गजों की वापसी का रास्ता भी खोल दिया,यही नहीं कुनबा बढाने के लिए भी कांग्रेस ने जोड तोड भी शुरू कर दिया है, विधानसभा की हर सीट पर होमवर्क करके जोड तोड की गणित बीठा रही कांग्रेस सत्ता वापसी के लिए पुरजोर कोशिशों में लगी है, लेकिन भीतरघाती कांग्रेसी नेता ही पार्टी को अंदरूनी डैमेज करने की फिराक में लगे है, वायरल आडियों की क्लीप सुनकर आप अंदाजा लगा ही चुके होंगे कि अगर पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी इस तरह की सोच के साथ पार्टी में काम करेंगे तो जीत का दावा तो दूर सपना देखना भी धोखा देने जैसा होगा।
Congress Audio Viral
Congress Audio Viral : संदीप सहगल का आडियो का सच
जी हां आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर ये आडियो क्लीप है किसका, दरअसल ये आडियो क्लीप काशीपुर के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल का है, जो किसी व्यक्ति से बात करते हुए अपने मन की बात बयां कर रहे है, जिनका साफ कहना है कि किसी भी महिला को टिकट नहीं लेने दिया जाएगा, और अगर मिल भी गया तो जीतने नहीं दिया जाएगा, यही नहीं उनको खुद टिकट न मिला तो वो कभी भी पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में पार्टी के खिलाफ ही खडे हो सकते हैं, वहीं इस पुरे मामले पर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड ने कहा कि यदि इस तरह के मामले में सत्यता पायी गयी तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के हुए बंपर तबादले
अपनी ही पार्टी के लिए बंद लकीरें छीच रहे नेता
Congress Audio Viral
ये सुनने के बाद तो सहज ही अंदाजा लगा चुके होंगे कि जिस पार्टी के महानगर अध्यक्ष के मन में बगावत से स्वर मुखर हो रहे हों, और गुटबाजी और खेमेबाजी से पार्टी को डैमेज कर रहे हों, तो एसे में पार्टी अंदरूनी रूप से कितनी मजबूत हो सकती है,वास्तव में कांग्रेस को विरोधियों की जरूरत नहीं, बल्कि उनके अपने ही परिवार में खनक रहे बर्तन ही पार्टी को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह दिखा रहे हैं।
Congress Audio Viral