Congress BJP On Women Head Shaving : कांग्रेस महिलाओं के सर मुंडवाने को भाजपा ने बताया सनातन धर्म का अपमान, ज्योति रौतेला ने दिया करारा जवाब

Congress BJP On Women Head Shaving :  गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान महिला कांग्रेस के सिर मुंडवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है भाजपा कांग्रेस मामले को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में काहे की सनातन धर्म में महिलाओं का मुंडन सनातन धर्म के खिलाफ है, तो वहीँ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भाजपा को अपने तरीके से जवाब दिया है

congress bjp on women head shaving

उत्तराखंड में सियासत गर्म

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपनी बात कहने की पूरी आजादी मिलती है, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है। उन्होंने बीते रोज प्रदर्शन के दौरान अपना सिर मुंडवाये जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जिस दिन मणिपुर में महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया गया, दरअसल वह सनातन धर्म का अपमान था, अंकिता भंडारी को वीआईपी के लिए सर्विस दिए जाने और उसकी हत्या किए जाने की घटना सनातन धर्म का अपमान है। भाजपा सांसद ने महिला पहलवानों का शोषण किया , लेकिन सांसद पर कोई कार्रवाई न होना सनातन धर्म का अपमान है। ज्योति रौतेला का कहना है कि देश और प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ती बलात्कार की घटनाएं सिर मुंडवाने से ज्यादा गंभीर मामला है।

 

ये भी पढ़ेंनामी मिर्गी रोग विशेषज्ञ के रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, पांच महिलाओं समेत 37 दबोचे

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Parvati Das Took The MLA Oath : बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने ली पद और गोपनीयता की शपथ,विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

Sat Sep 23 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Parvati Das Took The MLA Oath : उत्तराखंड विधानसभा की बागेश्वर सीट के उपुचनाव में विजयी रहीं पार्वती दास को विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी […]
Parvati Das Took The MLA Oath

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में