Congress BJP On Women Head Shaving : गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास घेराव के दौरान महिला कांग्रेस के सिर मुंडवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है भाजपा कांग्रेस मामले को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में काहे की सनातन धर्म में महिलाओं का मुंडन सनातन धर्म के खिलाफ है, तो वहीँ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भाजपा को अपने तरीके से जवाब दिया है
उत्तराखंड में सियासत गर्म
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपनी बात कहने की पूरी आजादी मिलती है, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं है। उन्होंने बीते रोज प्रदर्शन के दौरान अपना सिर मुंडवाये जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान का जवाब देते हुए कहा कि जिस दिन मणिपुर में महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया गया, दरअसल वह सनातन धर्म का अपमान था, अंकिता भंडारी को वीआईपी के लिए सर्विस दिए जाने और उसकी हत्या किए जाने की घटना सनातन धर्म का अपमान है। भाजपा सांसद ने महिला पहलवानों का शोषण किया , लेकिन सांसद पर कोई कार्रवाई न होना सनातन धर्म का अपमान है। ज्योति रौतेला का कहना है कि देश और प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ती बलात्कार की घटनाएं सिर मुंडवाने से ज्यादा गंभीर मामला है।
ये भी पढ़ें : नामी मिर्गी रोग विशेषज्ञ के रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, पांच महिलाओं समेत 37 दबोचे