उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस सक्रिय हो गई है। प्रकाश जोशी को देहरादून जिला प्रभारी बनाया गया, प्रकाश जोशी 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और चुनावी रणनीति पर गहन विचार-विमर्श करेंगे। कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि पार्टी जिताऊ प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन कर रही है। जोशी ने कहा पार्टी का फोकस एकजुटता और प्रभावशाली उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर है। नगर निकायों के विकास के नाम पर अनदेखी और भ्रष्टाचार हो रहा है। नवीन जोशी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरे के दौरान प्रकाश जोशी प्रदेश और ज़िला स्तर के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य न केवल प्रत्याशियों का चयन करना है, बल्कि चुनाव अभियान को धारदार बनाना और संगठन की मजबूती सुनिश्चित करना है। कांग्रेस का दावा है कि यह चुनाव भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज़ को मजबूत करने का मौका है।
Next Post
Uttarakhand National Games:उत्तराखंड करेगा नेशनल गेम्स की मेजबानी, 28 जनवरी 2025 से होंगे गेम्स
Mon Dec 2 , 2024