उत्तराखंड में पंचायत चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है और हाईकोर्ट की टिप्पणी इस बात की पुष्टि करती है। माहरा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा 12 तारीख को लिखी गई चिट्ठी से स्पष्ट है कि धारा 9 की उपधारा 6 और 7 का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे निकाय चुनाव में हस्तक्षेप हुआ था, वैसी ही कोशिश पंचायत चुनाव में भी हो रही है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।