Congress on PM Saugat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय कुमाऊं दौरे पर हैं, ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनके दौरे को काफी अहम माना जा रहा है, इस दौरान पीएम मोदी पिथौरागढ़ को 4200 करोड रुपए की योजनाओं की सौगात दी लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है।
उंट के मुंह में जीरा
माहरा ने 4200 करोड रुपए की योजनाओं को सौगात मानने से इनकार करते हुए कहा कि यह ना तो सौगात है और ना ही खैरात है, बल्कि यह उत्तराखंड का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में इतनी भीषण आपदा आई हो,और जिस राज्य में 40 प्रतिशत ऑल वेदर रोड़ खुर्द बुर्द हो चुकी हो, उस राज्य के लिए 4200 करोड़ रूपये ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि इस वक्त उत्तराखंड की बजाय प्रधानमंत्री मोदी की मणिपुर और सिक्किम को सर्वाधिक जरूरत है, मणिपुर 5 माह से हिंसा की आग में जल रहा है, और सिक्किम बाढ़ व आपदा से बेहाल है, इन हालातो में पीएम मोदी को वहां होना चाहिए था।