Congress Protest Against Inflation : चुनावी दंगल से पहले महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, हरदा ने सिलेंडर उठाकर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Congress Protest Against Inflation : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में कांग्रेस साम दाम दंड भेद में जुटा गया है। कांग्रेस मिशन 2022 से पहले देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दी है । कांग्रेस ने आज बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया और साथ ही डबल इंजन की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Congress Protest Against Inflation: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

Congress Protest Against Inflation

देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। उधर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैस सिलेंडर को सिर पर रखकर अपने स्टाइल में प्रदर्शन किया। हरीश रावत ने सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में जो राहत दी है वह नाकाफी है इसलिए आज मजबूरन कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा ये भाजपा सरकार की मात्र कॉस्मेटिक सर्जरी है, भाजपा को चुनाव में जोरदार थप्पड़ लगा है और अपनी साख को बचाने के लिए यह उस थप्पड़ का प्रतिफल है।

Congress Protest Against Inflation

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Latest News

हरिद्वार, नैनीताल, डोईवाला में सरकार के खिलाफ हुई घेराबंदी

Congress Protest Against Inflation

देश में डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। हरिद्वार, नैनीताल, डोईवाला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपये और 10 रुपये बढ़ाकर राजनीतिक स्टंट खेल रही है। सरकार की इस राहत से जनता का कुछ भला नहीं होगा। उनकी माँग है कि सरकार रसोई गैस के दामों को आधा करे, डीजल पेट्रोल पर तत्काल 20 रुपये घटाए तभी जनता को कुछ राहत मिलेगी।

Congress Protest Against Inflation

Congress Protest Against Inflation

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM Counterattack On Congress Protest : कांग्रेस प्रदर्शन पर सीएम धामी का पलटवार, कहा-विपक्ष अपने शासनकाल में हुई महंगाई को कर रही याद

Sun Nov 7 , 2021
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it CM Counterattack On Congress Protest : उत्तराखंड में चुनावी दंगल से पहले अखाड़ा में उतरने के लिए फाइटरों ने पूरी तैयारी कर ली है। जहां एक तरफ बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने डबल इंजन की […]
CM Counterattack On Congress Protest

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में