Congress Protest Against Inflation : राजधानी देहरादून में मंहगाई मुक्त भारत अभियान के तहत कांग्रेस ने पदयात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।राजधानी देहरादून में कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और अन्य खद्य पदार्थों के दामों में बेतहासा बढ़ोत्तरी के विरोध में चुखुवाला से इंदिरा कालोनी, लसियाल चौक, नव विहार तक पदयात्रा निकाली।
Congress Protest Against Inflation : कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला
इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि 2014 से लेकर अप्रैल 2022 तक मोदी सरकार ने देश की जनता की गाढ़ी कमाई के 85 लाख करोड़ से अधिक रूपये लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के पिछले 18 महीनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी इजाफा कर महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई जिससे वैश्विक महामारी का दंश झेल रही जनता की कमर टूट चुकी है।
Congress Protest Against Inflation : उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 75 प्रतिशत की कमी होने के बावजूद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की दरों में बेतहाशा वृद्धि कर आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें – देवभूमि की सुबह की ताजा खबरें, पढ़िए फटाफट अंदाज में क्या कुछ है खास