Ukraine-Russia War : यूक्रेन में हालात दिनों दिन बद से बदतर होते जा रहे है ऐसे में रूस के हमले से 2 भारतीय छात्र की हुई मौत से जहां पूरा देश सदमें में है तो उधर भारत समेत राज्य के कई छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए है उनमें से उत्तराखंड के 247 छात्र भी हैं जिनको बाहर निकलना सरकार के लिए बड़ी चुनौती हैं।
अभी तक उत्तराखंड पहुंचे 37 छात्र
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का आज 8 वां दिन हैं। ऐसे में यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार ऑपरेशन गंगा चला रही है। इस बीच उत्तराखंड के 247 छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं हालांकि 37 छात्र सकुशल वापस लौट आए हैं। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स खारकीव इलाके में फंसे हुए हैं।