Congress Silent Fast : नए साल की शुरूआत उत्तराखंड कांग्रेस सामूहिक उपवास के साथ की.जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने गांधी प्रतिमा के पास बैठकर सामूहिक उपवास रखा.मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, दलित उत्पीडन और पेंशन धारियों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किये जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठकर विरोध दर्ज कराया.
Congress Silent Fast :बीजेपी सरकार पर लगाया जनता की परेशानी बढ़ाने का आरोप
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि जब से केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार आई है तभी से जनता की परेशानियां बढ़ी है.देशभर में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है लेकिन सरकार उनकी परेशानियों को कम करने के बजाए और बढ़ा रही है.इसके साथ ही राज्य में दलितों का उत्पीड़न बढ़ती बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने उपवास रखा वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि भाजपा हराओ उत्तराखंडियत बचाओ इसके तहत कांग्रेस सभी जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुख्ता से उठाएगी।
ये भी पढ़ें – नए साल पर धामी सरकार का छात्रों को तोहफा, निशुल्क टैबलेट योजना के तहत दिए ये गिफ्ट