Congress Target PM Modi : पीएम के वेलकम को तैयार बीजेपी, कांग्रेस बोली चुनावी जुमला

Congress Target PM Modi :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, पीएम मोदी अपने दौरे पर प्रदेश को 4200 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं, उनके उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा उत्साहित है, भाजपा ने 42 सौ करोड़ की प्रदेश को मिलने जा रही सौगात को मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव बताया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है।

congress target pm modi

दौरे पर सियासत

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि 2017 में जब प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आए थे तब उन्होंने परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के विकास और राज्य को संवारने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया था, इसके बाद से उत्तराखंड लगातार संवर रहा है, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के चलते प्रदेश एयर कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी सड़कों की कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है, प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोरा का कहना है कि प्रधानमंत्री जब भी उत्तराखंड दौरे पर आते हैं , प्रदेश को कुछ ना कुछ सौगात जरूर देकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आदि कैलाश आने से कुमाऊं क्षेत्र पर्यटन के साथ-साथ धर्माटन का क्षेत्र भी विकसित होगा। इधर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आकर खूब बखान करते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतरने का काम नहीं करती। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी भले ही प्रदेश के लिए कितनी भी सौगात लेकर आएं, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं चरमराई हुई है, जोशीमठ आपदा, बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान नहीं है। ऐसे में प्रदेश की जनता अब विकास के मामले पर सवाल उठाने लगी है

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hemkund Sahib Door Closed : शीतकाल के लिए बंद हुए हेमकुंड साहिब के कपाट, इस साल 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका

Wed Oct 11 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Hemkund Sahib Door Closed : समुद्र तल से करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित उच्च हिमालयी सिख आस्था के प्रमुख तीर्थ श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए है। […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में