Congress Target PM Modi :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, पीएम मोदी अपने दौरे पर प्रदेश को 4200 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं, उनके उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा उत्साहित है, भाजपा ने 42 सौ करोड़ की प्रदेश को मिलने जा रही सौगात को मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव बताया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है।
दौरे पर सियासत
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि 2017 में जब प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आए थे तब उन्होंने परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के विकास और राज्य को संवारने के लिए डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया था, इसके बाद से उत्तराखंड लगातार संवर रहा है, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव के चलते प्रदेश एयर कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी सड़कों की कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है, प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोरा का कहना है कि प्रधानमंत्री जब भी उत्तराखंड दौरे पर आते हैं , प्रदेश को कुछ ना कुछ सौगात जरूर देकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आदि कैलाश आने से कुमाऊं क्षेत्र पर्यटन के साथ-साथ धर्माटन का क्षेत्र भी विकसित होगा। इधर कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड दौरे पर आकर खूब बखान करते हैं, लेकिन प्रदेश सरकार विकास कार्यों को धरातल पर उतरने का काम नहीं करती। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी भले ही प्रदेश के लिए कितनी भी सौगात लेकर आएं, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं चरमराई हुई है, जोशीमठ आपदा, बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार का ध्यान नहीं है। ऐसे में प्रदेश की जनता अब विकास के मामले पर सवाल उठाने लगी है