मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यायिक परिसर (पुरानी जेल) में बार एसोसिएशन देहरादून के नवीन भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान मुख्मंत्री ने कहा कि कहा कि राज्य सरकार की ओर से बार एसोसिएशन के नवीन भवन को बनाने की स्वीकृति दी गई है। 9 मंजिला भवन में 1500 चैंबर बनाएं जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देश में तीन नए कानून लागू किए हैं। इसके अलावा हमारी सरकार लंबित मामलों के निपटारे के लिए प्रतिबध है।