Corruption In Electricity Department भ्रष्टाचार व तानाशाही की भेंट चढ़ा चकराता, झूठे बिल देकर लोगों को परेशान कर रहा बिजली विभाग

Corruption In Electricity Department बिजली विभाग भ्रष्टाचार व तानाशाही रवैया से बाज नहीं आ रहा है। तहसील त्यूनी व चकराता क्षेत्र में बिजली विभाग की मनमानी लगातार जारी है। विभाग झूठे बिल देकर लोगों को परेशान करने में लगा हुआ है।

डिस्काउंट देने की नई तरकीब

चकराता में बिजली विभाग लोगों को झूठे बिल भेजकर बाद में कैंप लगाकर कंपनियों की तरह रेट बढ़ाकर डिस्काउंट देने का एक नया प्रशन शुरू कर दिया है। यह पद्धति गरीब किसान का उत्पीड़न करने वाली बिजली विभाग ने प्रारंभ कि है, पोल लगाने का ठेका हो या बिजली बिल की वसूली करने वाले की आउटसोर्सिंग, सभी में घपले बाजी चल रही है। ठेकेदार पहले से ही फिक्स है शोधों से पता चला है कि बिजली विभाग के जेई राजकिशोर लोगों से रिश्वत भी लेते हैं तथा लाइनमैन के माध्यम से सारी सेटिंग की जाती है। फेंडीज कपसाड़ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पूजा गौड़ का कहना है कि जल्द ही बिजली विभाग के प्रकार के कारनामों के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा उन्होंने कहा कि लोग गलत मीटर रीडिंग की शिकायत करते हैं लेकिन बिजली विभाग जानबूझकर उसको नजरअंदाज करता है ताकि बिजली का बिल बढ़ते रहें और बाद में डिस्काउंट देकर भी अच्छी खासी राशि ऐसी जा सके डॉ गौड़ ने कहा कि बिजली विभाग के उच्च अधिकारी कभी भी फोन नहीं उठाते हैं तथा नहीं लोगों की समस्याओं को सुनते हैं बिजली विभाग की यह तानाशाही क्षेत्र में बढ़ती जा रही है तथा लोगों को बहुत परेशान कर रही है अधिकारी बस कनेक्शन कटाने का खौफ दिखाकर लोगों से पैसे लेकर राजस्व बढ़ाकर वाहवाही लूट रहे हैं जबकि धरातल पर तस्वीरें बहुत ही खराब है उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी जल्दी से जल्दी संज्ञा नहीं लेते हैं तो जन आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GB Road Badnam Galia बदनाम गलियों में कदम रखने से पहले जान ले दूसरा चेहरा, सच्चाई से कांप उठेगी रुह

Fri Mar 31 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it GB Road Badnam Galia दिल्ली के मशहूर जीबी रोड के बारे में कौन नहीं जानता। दिल्ली का रेड लाइट एरिया जीबी पंत को बदनाम गलियों के नाम से भी बुलाया जाता है। लेकिन अगर आप सोच […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में