Cyber Attack Threat टेक्नॉलिजी बढ़ने के साथ ही साइबर ठग भी बढ़ गए है और ठगों ने लोगों को चूना लगाने के नए हथकंडे अपना लिए है। देश में आए दिन हजारों लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसे में उत्तराखंड के विभिन्न विभागों की सरकारी वेबसाइट और मोबाइल एप पर साइबर अटैक को देखते हुए मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को तत्काल वेबसाइट और एप का सिक्योरिटी ऑडिट कराने के निर्देश दिए है।
सिक्योरिटी ऑडिट
उत्तराखंड के विभिन्न विभागों की सरकारी वेबसाइट और मोबाइल एप पर साइबर हमला और डाटा लीक होने का खंतरा मंडराने लगा है। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों को आदेश जारी करते हुए याद दिलाया कि बदलती तकनीक के बीच पैदा हो रहीं चुनौतियों से पार पाने के लिए सभी विभाग तकनीकी रूप से मजबूत रहे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल पर सभी वेबसाइट और एप का सिक्योरिटी ऑडिट कराया जाए ताकि भविष्य में साइबर हमलों से बचा जा सके।