Vande Bharat Train In Dehradun उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 मई को मिलने जा रही है। देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम धामी ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर पीएम मोदी का आभार जताया है।
सीएम ने पीएम का आभार जताया
देहरादून से दिल्ली आने जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 25 मई से देहरादून से नई दिल्ली के बीच उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाएगा। सीएम धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास यात्रा का नया अध्याय जुड़ने जा रहा है और 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। ट्रेन सुबह 5:30 बजे चलेगी जिसके बाद देहरादून से दिल्ली तक का सफर 3:30 घंटे में पूरा हो जाएगा।