Death of Girl in Doon Hospital : डेंगू पीड़ित युवती की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया गलत इंजेक्शन देकर मारने का आरोप

Death of Girl in Doon Hospital : उत्तराखंड के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में कल शाम तबीयत बिगड़ने पर जौनसार क्षेत्र की 18 वर्षीय लड़की निशा को उसके परिजनों ने भर्ती कराया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निशा को विकास नगर अस्पताल से रेफर किया गया था, जिसके चलते परिजन उसे दून अस्पताल लेकर आ गए। किसी बीच उपचार के दौरान निशा की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

death of girl in doon hospital

डॉक्टर और तीन मेडिकल स्टाफ हटाए

लड़की के पिता और उसके परिजनों ने संबंधित मेडिकल स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और संबंधित स्टाफ को डिसमिस किए जाने की मांग उठाई। दून अस्पताल में हंगामा की जानकारी मिलती पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की के शव को मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ अनुराग अग्रवाल का कहना है कि इस मामले की इंक्वारी किए जाने को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो 2 दिन के अंदर इंक्वारी की रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को देगी। उन्होंने बताया कि निशा को पहले से ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्होंने कहा कि इस तरह केस आने पर समय-समय पर मेडिकल स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए जाते रहे हैं, इस केस में मौके पर मौजूद मेडिकल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगे हैं इसलिए इमरजेंसी में मौजूद एक डॉक्टर और तीन मेडिकल स्टाफ को कम से हटा दिया है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ganseh Joshi in Champawat : पीएम मोदी के चंपावत दौरे की तैयारियां तेज, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया अद्वैत मायावती आश्रम का निरीक्षण

Wed Oct 4 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Ganseh Joshi in Champawat : पीएम नरेन्द्र मोदी के चंपावत जिले के लोहाघाट के सम्भावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत व पूर्व तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जनपद चम्पावत पहुँचे,जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में