Death of Girl in Doon Hospital : उत्तराखंड के सबसे बड़े राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में कल शाम तबीयत बिगड़ने पर जौनसार क्षेत्र की 18 वर्षीय लड़की निशा को उसके परिजनों ने भर्ती कराया था लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि निशा को विकास नगर अस्पताल से रेफर किया गया था, जिसके चलते परिजन उसे दून अस्पताल लेकर आ गए। किसी बीच उपचार के दौरान निशा की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
डॉक्टर और तीन मेडिकल स्टाफ हटाए
लड़की के पिता और उसके परिजनों ने संबंधित मेडिकल स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया और संबंधित स्टाफ को डिसमिस किए जाने की मांग उठाई। दून अस्पताल में हंगामा की जानकारी मिलती पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की के शव को मोर्चरी में रखवाया। अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ अनुराग अग्रवाल का कहना है कि इस मामले की इंक्वारी किए जाने को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो 2 दिन के अंदर इंक्वारी की रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को देगी। उन्होंने बताया कि निशा को पहले से ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्होंने कहा कि इस तरह केस आने पर समय-समय पर मेडिकल स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए जाते रहे हैं, इस केस में मौके पर मौजूद मेडिकल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगे हैं इसलिए इमरजेंसी में मौजूद एक डॉक्टर और तीन मेडिकल स्टाफ को कम से हटा दिया है।