. भाजपा प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और एक मिस्ड कॉल के जरिए सीएम पार्टी से जुड़े। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का धन्यवाद किया। सीएम ने कहा कि देश के अंदर भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले सदस्य बने है और उत्तराखंड में पहले सदस्य के रूप में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुझे सदस्यता ग्रहण कराई गई है । सदस्यता अभियान की शुरुआत आज से हो चुकी है और कल से प्रदेश के जिलों में भी इसकी शुरुआत होगी साथ ही संगठन का पर्व भी इस दौरान चलाया जाएगा उन्होंने कहा कि गाँव गाँव तक पहुचने के लिए सभी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता अपना योगदान देंगे ।