देहरादून जू में अब वन्य जीव प्रेमियों के लिए बाघ के दर्शन सुलभ होंगे। चिड़ियाघर प्रशासन ने यहां मौजूदा बाघ बाड़े को आम जनता के लिए खोल दिया है। इसका उद्घाटन वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। इनमें कार्बेट से लाए गए दो बाघों को रखा गया है। पहली बार दून जू में बाघ लाए गए हैं, जिन्हें दो अलग- अलग बाड़ों में रखा गया है।करीब पांच माह से जू के रेस्क्यू सेंटर में ये बाघ रखे गए थे। लेकिन सेंट्रल जू अथॉरिटी से इनको डिस्प्ले की परमिशन नहीं थी। अब परमिशन मिलने के बाद इनको जू के बाड़ों में आम लोगों के लिए डिस्प्ले किया गया है।
Next Post
Dgp Action On Crime:उत्तराखंड में अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, डीजीपी दीपम सेठ के सख्त तेवर
Tue Nov 26 , 2024