पुलिस मुख्यालय देहरादून में डीजीपी अभिनव कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अमित शाह के प्रस्तावित जनपद उत्तरकाशी व देहरादून भ्रमण कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होने सुरक्षा-प्रबन्धों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई साथ ही वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी को सजग व सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के निर्देश दिये। बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्तूबर को देहरादून आ सकते हैं। इस दौरान वह गृह विभाग की समीक्षा के साथ ही वाइब्रेंट विलेज का भी दौरा करेंगे।
Next Post
Neelkant Tracker Resque:नीलकंठ ट्रैक पर फंसे 4 विदेशी पर्यटकों का रेस्क्यू, SDRF और पुलिस की सराहना
Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it चमोली के बद्रीनाथ क्षेत्रान्तर्गत नीलकंठ ट्रैक पर फंसे 4 विदेशी पर्यटकों का SDRF द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया गया। बता दें कि देर रात्रि थाना बद्रीनाथ द्वारा एसडीआरएफ टीम की सूचना दी गई कि कुछ विदेशी पर्यटक […]
