Dhami Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में 22 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, रेखा आर्या, सतपाल महाराज मौजूद रहे। कैबिनेट बैठक में ऊर्जा विभाग के मामलों में उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने का अनुमोदन किया गया। पहले विचलन से फैसला हुआ था और उपभोक्ता भी इसका लाभ उठा रहे हैं। बैठक में ये भी तय किया गया कि अगर कोई उपभोक्ता सब्सिडी पाने के लिए गलत तरीका अपना रहे हैं तो उनसे दोगुना वसूला जाएगा और इसका फैसला डीएम करेंगे। कैबिनेट ने उत्तराखंड आवास नीति को मंजूरी दी। इसमें 5 लाख तक की वार्षिक आय वालों को राहत मिलेगी। EWS, LIG और LMIG को लेकर भी फैसला किया गया है। इसके अलाव विभिन्न विभागों और कर्मचारियों के मामलों को लेकर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई है।