दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर निर्माण को लेकर उत्तराखंड में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीर्थ पुरोहितों से लेकर स्थानीय और विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है तो वहीं अब तेलंगाना में भी केदारनाथ धाम निर्माण ने राजनीतिक तुल पकड़ लिया है। इस बीच मंदिर को लेकर लगातार बड़ रहे विरोध के सुर को कम करने के लिए और विवाद को देखते हुए धामी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है।
सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि चार धाम समेत प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का नाम कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और इसको रेगुलेट करने के लिए कड़े प्रावधान किए जाएंगे।बता दे कि दिल्ली के बाद तेलंगाना में केदारनाथ धाम मंदिर का भूमि पूजन हुआ इसके बाद धामी सरकार ने उत्तराखंड के मंदिरों के नाम का इस्तेमाल करने और कॉपी करने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रही है।