सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप सुदूरवर्ती ग्रामीणों क्षेत्रों में अधिक से अधिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने और जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के उद्देश्य से अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया विकासखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजना किया गया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनपद के शिक्षा, शिक्षण व्यवस्था से संबंधित करीब 17 करोड़ 72 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को समन्वय बनाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकारी कार्यों के लिए इधर-उधर न जाना पड़े, बल्कि प्राथमिकता के आधार पर उन कार्यों को किया जाए। इसके बाद उन्होंने राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान वार्ड में जाकर मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल की दीवार गिर गई थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही रानीखेत चिकित्सालय में सिटी स्कैन की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं।
Next Post
Rajeev Jain Ed Raid:कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापा, जांच के लिए पहुंची 18 गाडियां
Tue Dec 17 , 2024