उत्तराखंड पर्वतीय राज्य है और यहां पर आपदा जैसी स्थितियां अक्सर देखने को मिलती है। आपदा के वक्त त्वरित गति से प्रभावितों तक प्रशासन कैसे पहुंचे और विभिन्न चिन्हित जगहों पर आपदा से कैसे बचाव हो पाए इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग लगातार प्रशिक्षण के कार्य में जुटा है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने इसको लेकर कहा कि हमारा प्रयास है कि त्वरित रिस्पांस करते हुए आपदा प्रभावितों तक प्रशासन पहुंचे और उन्हें हर संभव सुविधा महिया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी लोगों को इस दिशा में प्रशिक्षित किया जाए खास तौर पर जो क्षेत्र आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में गिनती में आते हैं। इसके अलावा आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए जिन उपकरणों की जरूरत होती है उन उपकरणों को भी दुरुस्त किया जा रहा है और नए उपकरणों की खरीदारी के लिए भी संबंधित जिला प्रशासन से कहा गया है।
Next Post
Dm Savin Bansal On Madarsa:देहरादून में मदरसों की जांच शुरू, डीएम सविन बंसल ने तहसील स्तर पर कमेटियां की गठित
Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it उत्तराखंड के देहरादून जिले में शासन के निर्देश पर मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है। डीएम सविन बंसल ने इसके लिए तहसील स्तर पर कमेटियां गठित की हैं, जो एसडीएम की अगुवाई में जांच […]
