Congress Protests : उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है।
Congress Protests : कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
दअरसल देहरादून में कांग्रेस ने सचिवालय का घेराव। किया.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस कर्मियों की तीखी नोंक झोंक भी हुई.भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मिर्च के स्प्रे करने पड़े…वहीं बैरिकेडिंग की मदद से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही रोक लिया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बताया कि कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में VVIP के नाम का खुलासा, बढ़ती महंगाई, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सचिवालय का घेराव किया है.उनका कहना है कि कांग्रेस लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी.