जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल नगर निगम देहरादून पहुंचे, इस दौरान उन्होंने निगम के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने और शहर में चली आ रही पार्किंग की समस्या के समाधान पर मंथन किया गया। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में मैकेनिक ऑटोमेटिक पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया था। उन्होने कहा कि शहर में जिस तरीके से ट्रैफिक बढ़ रहा है उसके लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग सही विकल्प है। उन्होने बताया कि मैकेनाइज्ड पार्किग के लिए शहर में कुछ जगह चिन्हित की गई है जिनका सर्वे भी हो चुका है इसके बाद एक पूरी प्रेजेंटेशन तैयार करके आम लोगों से भी राय ली जाएगी इसके बाद शासन की अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Next Post
Hindi Diwas 2024:हिंदी दिवस की सीएम धामी ने दी बधाई, साहित्य भूषण पुरस्कार देगी सरकार
Sun Sep 15 , 2024