Election 2024 : भाजपा ने उत्तराखंड की एक भी लोकसभा सीट पर महिला को टिकट न देने पर कांग्रेस पर सवाल उठाए। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने इसे मातृ शक्ति का अपमान बताया। देहरादून में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेश बसंल ने कांग्रेस पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां परिवार वालों के लिए तो जगह है लेकिन आधी आबादी के लिए कोई जगह नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस ने राज्य की एक भी सीट पर महिला उम्मीदवार नहीं उतारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं के मुद्दों पर भ्रम फैलाकर राजनीति करती है, लेकिन एक भी महिला को टिकट नहीं दिया गया है।