
कल विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान के साथ बंद किए जाने के बाद आज मां गंगा की डोली ने पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ शीतकालीन प्रवास के लिए प्रस्थान किया।

दोपहर 1 बजे डोली ने चंडी देवी मंदिर से प्रस्थान किया और भक्तों के जयघोष, भजन-कीर्तन एवं ढोल नगाड़े की गूंज के बीच अन्नपूर्णा देवी मंदिर पहुंची। इसके पश्चात डोली ने मार्कण्डेय मंदिर से आगे का मार्ग तय किया और लगभग 2 बजे शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा (मुखीमठ) पहुंची। अब पूरे शीतकाल में मां गंगा की पूजा-अर्चना मुखबा (मुखीमठ) में ही संपन्न होगी।

