Gentech Media Launch:राजधानी देहरादून में Gentech media solutions की लांचिंग, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने की शिरकत

 

 

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की विजय कॉलोनी में आज Gentech media solutions की लांचिंग हुई। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने जेंटेक मीडिया सॉल्यूशन स्टार्टअप की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्टार्टअप से उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं स्टार्टअप को अपनी शुभकामनाएं देती हूं और भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना करती हूं की आने वाले भविष्य में जेंटेक मीडिया सॉल्यूशन खूब प्रगति करें। उन्होंने जेंटेक मीडिया सॉल्यूशन के फाउंडर राजीव ध्यानी और को-फाउंडर डॉ दीप्ती ध्यानी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मैं आपके साथ खड़ी रहूंगी।

जेंटेक मीडिया सॉल्यूशन राजधानी देहरादून का एक उभरता हुआ स्टार्टअप है जो उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। पॉडकास्टिंग और वीडियो प्रोडक्शन से लेकर डिजिटल कंटेंट निर्माण तक, हम क्रिएटर्स, स्टोरीटेलर्स और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक संपूर्ण मंच प्रदान करते हैं।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Picnic Spot Danger:मालदेवता में पिकनिक बनी आफत, सॉन्ग नदी में डूबी नशे में चूर युवकों की थार

Thu Jul 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता क्षेत्र में एक खतरनाक लापरवाही सामने आई है। भारी बारिश के चलते उफान पर चल रही सॉन्ग नदी में कुछ युवकों ने नशे की मस्ती में […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में