Global Investor Summit Politics : उत्तराखंड में धामी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 का आयोजन दिसंबर माह में करने वाली है लेकिन उससे पहले ही इन्वेस्टर समिट को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर धामी सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो बचाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पलटवार किया है
सरकार का ऐम
बता दें कि हाल ही में लंदन दौरे पर 12500 करोड रुपए से अधिक के निवेश को पक्का करने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगली उड़ान सिंगापुर, ताइवान और दुबई के लिए होने वाली है वहीं मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि राज्य के अंदर समिट को लेकर जो काम प्रारम्भ किया है उसमें लोगो के प्रस्ताव हमें मिल रहे हैं, इसके साथ ही एक लक्ष्य भी रखा है कि इन्वेस्टर समिट समारोह से पहले एक बड़ी धनराशि को धरातल पर उतारेंगे, हमारे युवाओ और नौजवानों को रोजगार के अवसर अपने ही घर में मिल सकेंगे।