Global Investors Summit 2023 : सूबे की धामी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को लुभाने के लिए देशभर में कई कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान उद्घमियों को संबोधित करते हुए 2.50 लाख करोड़ का निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा।
कई देशों में जाएंगे सीएम धामी
दिल्ली के एक निजी होटल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की रूपरेखा और समिट के उद्देश्यों के बारे में मीडिया को बताया। धामी ने कहा कि उत्तराखंड निवेशकों के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन है और हमारा लक्ष्य है कि इस बार ढाई लाख करोड़ का निवेश राज्य में कराना है। बता दें कि धामी सरकार दिसम्बर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराने जा रही है। धामी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए कई देशों का भी दौरा करेंगे और वहां रोड शो भी करेंगे।