राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राजभवन परिसर में राधा रतूड़ी को राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजुद रहे। इसके साथ ही समारोह में वरिष्ठ पत्रकार कुशला नन्द और देवेंद्र कुमार आर्य को राज्य सूचना आयुक्त के पद की भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी नव नियुक्त आयुक्तों को बधाई देते हुये उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं है।वहीं नव नियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त राधा रतूड़ी ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि सूचना का अधिकार आमजन का अधिकार है। इसे सशक्त रूप से लागू कर पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को और अधिक मजबूत किया जाएगा।
राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ लेने वाले कुशला नन्द ने कहा कि मेरी प्राथमिकता जन शिकायतों के त्वरित और निष्पक्ष निवारण की रहेगी। सूचना आयोग को जनविश्वास का प्रतीक बनाया जाएगा। वहीं हाल ही में सूचना आयुक्त नियुक्त किये गए दलीप सिंह कुँवर का कहना है कि सूचना का अधिकार लोकतंत्र की आत्मा है, और मैं हर नागरिक की जानकारी पाने की चाह को सम्मानपूर्वक सुनिश्चत करूंगा।