HALDWANI NAGAR NIGAM : ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन

 

हल्द्वानी नगर निगम परिसर में ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025’ के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार सहकारिता मंत्रालय की स्थापना हुई है और इस वर्ष को ‘सहकारिता का वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेशभर में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 1,100 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सहकारी मेले और विशेष बैंक कार्यक्रम भी होंगे। मंत्री डॉ. रावत ने महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई 5 लाख रुपये तक के ऋण की ऑनलाइन सुविधा की जानकारी भी दी, और महिलाओं से अपील की कि वे अपनी समितियों से जुड़ें और नए प्रोजेक्ट्स प्राप्त करें। इसी क्रम में, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि राज्य की 2 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जाए, जिसमें से 50,000 महिलाएं केवल नैनीताल जिले से होंगी। महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए हर ग्राम सभा में सहकारी समितियों का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया गया है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट

Fri Apr 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   आगामी 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। पैदल यात्रा मार्ग को सुचारू बनाने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी बर्फ हटाने के काम […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में