खबर देहरादून से है जहां पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस की नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड की हार है। जनता उत्तराखंडियत को बचाने की आवाज उठाने वालों को नहीं समझ पाई। यह वास्तव में चिंताजनक है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड को बचाने में लगा दिया। मनोज रावत वह शख्स हैं जिन्होंने 2018 में पहली बार भू कानून और मूल निवास के लिए आवाज उठाई थी। उन्होंने प्रदेश में पलायन, रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दे भी उठाए। कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि जनता अपना आशीर्वाद मनोज रावत को देगी लेकिन उत्तराखंड को बचाने की बात करने वाले को जनता नहीं समझ सकी।
Next Post
Rajya Bima Yojana:मुख्य सचिव ने बीमा योजना एव श्रम चिकित्सा सेवाओं को लेकर की बैठक, अधिकारियों से की रिपोर्ट तलब
Mon Nov 25 , 2024