उत्तराखंड में लंबे समय से सशक्त भू कानून की मांग चल रही है सड़क से लेकर सदन तक लोग भू कानून को लागू करने की मांग पर अड़े हुए है वहीं अब मामले को लेकर सरकार भी गंभीर नजर आ रही है। हाल ही में नैनीताल जिले में उत्तर प्रदेश के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी के नाम पर पंजीकृत आधे हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि जब्त कर ली है जिस उद्देश्य से यह जमीन ली गई थी उसके लिए जमीन का उपयोग नहीं किया जा रहा था. सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दिए है । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि देर करदी हजूर आते आते । तुम्हारा ही पाप था । 2018 में जो महापाप आपकी सरकार ने किया था उसको धोने में चार पांच साल लग गए । जल्दी उस पाप को धो और अच्छा भू कानून लाओ जो कि व्यापक होना चाहिए जिसमें भू सुधार ,भू उपयोग जैसे कई पहलू हो सकते हैं
Next Post
Kuldeep Rawat On Kedarnath Election:केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी नेता कुलदीप नेता ने की दावेदारी पेश, भाजपा की बढ़ाई टेंशन
Wed Oct 16 , 2024