Harish Rawat On Pm Modi : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज प्रेस वार्ता करते हुए देश के आर्थिक हालातों पर केंद्र सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि विकास का जो मॉडल केंद्र सरकार ने दिखाया था वह खोखला साबित हुआ है। यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो आर्थिक न्याय पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण को भी खत्म करना चाहती है । महिला आरक्षण पर भाजपा को साढ़े 9 साल बाद याद आई और इस आरक्षण को भी लटकाने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस सत्ता में आई तो न्याय करेगी
उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही राज्यसभा में महिला आरक्षण का विरोध किया था, उसे समय भाजपा ने विरोध किया तो अब आरक्षण को लटकाने का काम किया जा रहा है। हरीश रावत का कहना है कि 2024 और 2027 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी अंकित भंडारी के मामले को प्रमुखता से उठाएगी इसके अलावा महिला किसानों और दलितों के मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की ओर से बसपा के सांसद पर की गई अमर्यादित टिप्पणी का भी मामला उठाते हुए कहा कि विधूड़ी पर हेट स्पीच का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और भाजपा को तत्काल रमेश बिधूड़ी को अपनी पार्टी से निलंबित करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : देहरादून और ऊधमसिंह नगर में NIA की छापेमारी, आतंकियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप